GautambudhnagarGreater noida news

मुस्लिम भाई ने हिन्दू बहन से बंधवाई रक्षा सूत्र, डॉक्टर तकी इमाम ने वंदना देवी से बंधवाई राखी

मुस्लिम भाई ने हिन्दू बहन से बंधवाई रक्षा सूत्र, डॉक्टर तकी इमाम ने वंदना देवी से बंधवाई राखी

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर। रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार सोमवार को मनाया जा रहा है। यह एक पर्व तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भाई और बहन के अटूट प्रेम और बंधन का भी प्रतीक है। यही वजह है कि प्रतीक के तौर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर कच्चा धागा बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। यह एक हिन्दू व जैन त्योहार है रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महतव है भाई की कलाई पर राखी बांधना बहन की ओर से स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है, और परिणामस्वरूप, भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है। भाई अक्सर अपनी बहनों को पैसे या उपहार देकर उनके प्रति अपना प्यार दिखाते हैं। यह उत्सव पारिवारिक सुरक्षा का समर्थन करता है और एकजुटता और जिम्मेदारी की भावना की सराहना करता है।बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन हास्पिटल प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंधक डाक्टर तकी इमाम ने हिन्दू बहन वंदना देवी से रक्षा सूत्र बंधवाई वहीं योगिता नागर अपने भाई शौर्य व अर्जुन नागर को राखी बांधी। डाक्टर तकी इमाम ने बताया यह पर्व धर्म-जाति से उपर उठकर है। यह आपसी भाईचारा इंसानियत का पर्व है

Related Articles

Back to top button