GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारीयों से मिला नोवरा प्रतिनिधिमंडल,मलकपुर गाँव में रोड बनवाने हेतु एसीओ एवं ओएसडी को सौंपा ज्ञापन

ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारीयों से मिला नोवरा प्रतिनिधिमंडल,मलकपुर गाँव में रोड बनवाने हेतु एसीओ एवं ओएसडी को सौंपा ज्ञापन

नॉएडा । ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण में नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन एवं प्राधिकरण के उच्च अधिकारीयों के बीच एक अहम् मुलाकात हुई , इस दौरान एसीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी (आईएएस ) के सामने प्रतिनिधिमंडल ने मलकपुर गाँव में बन रहे नए रोड के टेंडर में कई प्रमुख गलियों और गाँव के एक मुख्य मार्ग को छोड़ने की शिकायत द्विवेदी के सामने रखी , जिसके बाद उन्होंने इसपर तुरंत ही कार्यवाही करने के और दोबारा बची गलियों के एस्टीमेट बनाने के आदेश दिए। इसके बाद संस्था नॉएडा के ओएसडी रहे और अब ग्रेटर नॉएडा की सेवा कर रहे इंदु प्रकाश सिंह से मुलकात की जिन्होंने भी संस्था की मांगो का समर्थन किया एवं गाँव में सफाई की शिकायतों और समाधान हेतु पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के नोवरा संस्था नॉएडा एवं ग्रेटर नॉएडा दोनों ही क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याओं के लिए बनाई गई है , ऐसे में ग्रेटर नॉएडा के ग्रामीणों की समस्याओं को भी संस्था और मज़बूती से उठाएगी , उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारीयों द्वारा त्वरित संज्ञान के लिए आभार जताया , इस दौरान संस्था के महासचिव पुनीत राणा , विनीत चौहान , अनिकेत चौहान एवं वतन राजपूत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button