भारतीय सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद सैफी ने दादरी में सैफी समाज की बैठक की, वसील अहमद सैफी को बनाया राष्ट्रीय सचिव
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।भारतीय सैफी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद सैफी ने रविवार को दादरी मे एक सैफी समाज की मीटिंग की सैफी समाज को जोड़ने का काम किया जिसमे वसील अहमद को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया डाक्टर सुबराती को राष्ट्रीय महामंत्री, मोबीन सैफी को जिलाध्यक्ष और बहुत सारे सैफी समाज को जॉइंग कराई इस मोके पर मोहम्मद इरशाद सैफी राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुतवल्ली निजामुद्दीन सैफी साहब, सरपरस्त आस मोहम्मद सैफी साहब, सरपरस्त युसूफ सैफी साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इकबाल अहमद सैफी, प्रदेश अध्यक्ष नासिर अहमद सैफी,साबिर सैफी, महराज सैफी, कामिल सैफी, समाज सेवी शाहिद सैफी, समाजसेवी इरशाद सैफी, नसीर अहमद सैफी और बहुत मौजूद मौजूद रहे दादरी की तरफ से वसील अहमद राष्ट्रीय सचिव डाक्टर शुबराती ,मोमिन सैफी, इमरान सैफी, समाज सेवी जमील सैफी,आसिफ सैफी, असगर सैफी और दादरी शहर के और लोग भी मौजूद रहे