मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में असद और कैफ़ रहे अव्वल। 14 सेंटरों पर 24 स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में असद और कैफ़ रहे अव्वल। 14 सेंटरों पर 24 स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
गत माह हुई प्रतियोगिता का परिणाम घोषित,जूनियर में अरहम और रिदा ने बाज़ी मारी।
ज़ुबैर शाद
बुलन्दशहर। मुस्लिम यूथ एन्ड स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर और सीनियर ग्रुप में आयोजित प्रतियोगिता में कस्बा व क्षेत्र भर के दो दर्जन स्कूलों ने प्रतिभाग किया। दोनों वर्ग से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के अलावा सांत्वना पुरस्कार के लिये भी बच्चों का चयन किया गया। फेडरेशन के बैनर तले आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में शीघ्र ही विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
गत अक्टूबर माह में फेडरेशन के बैनर तले मास्टर शुऐब अंजुम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जानकारी देते हुए फेडरेशन के मीडिया प्रभारी फौज़ान सैफ़ी ने बताया कि दो वर्गों में प्रतियोगिता में दो दर्जन स्कूलों के 700 से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता बुलन्दशहर, हापुड़ तथा अमरोहा जनपद के 14 केंद्रों पर आयोजित कराई गई। परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए फेडरेशन के महासचिव डॉक्टर रिफाकत अली ने बताया कि सीनियर ग्रुप में असद खान और मौ कैफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि फरीहा खान द्वितीय और दरक्शा असलम तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर में अरहम खान व रिदा हया ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि अक्सा व हमज़ा दूसरे और अलीशा, ज़ैबा, आयशा व कहकशां तीसरे स्थान पर रहे। इनके अलावा तालिब, नमरा, ज़रीन, हादिया, अरसला, कुलसुम, दानिया, सोनिया, तूबा आदि ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता कस्बे के एवरग्रीन स्कूल के अलावा जेपीएस गेसुपुर, मॉरल नूर ए महफूज़ अमरपुर, टीओटी इंटर कॉलेज जलालपुर, आईएमटीओटी तथा अहसनुल उलूम बहादुरगढ़, काशिफुल उलूम पलवाड़ा, अलफलाह एकेडमी शेरपुर, सीकेएम पब्लिक स्कूल पिपलौती, ज़फरुल इस्लाम स्कूल स्याना, फातिमा गर्ल्स सेंटर चंदियाना, राइटवे स्कूल गेसूपुर, एमआईए असौड़ा आदि केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। बताया कि शीघ्र ही विशाल सम्मान समारोह में प्रतियोगिता के सभी विजेताओं और बोर्ड कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। अंत में फ़ेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने सभी का आभार व्यक्त किया।