GautambudhnagarGreater noida news

ग्रेटर नोएडा के बाहरी सेक्टरों के लिए नई बस रूट की मांग, एक्टिव सिटीजन टीम ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा के बाहरी सेक्टरों के लिए नई बस रूट की मांग, एक्टिव सिटीजन टीम ने सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बाहरी सेक्टरों के निवासियों को बेहतर परिवहन व्यवस्था मिल सके इसके लिए अगर कासना से सीधे परी चौक जाने वाली बसों को सिग्मा 4 ,ओमीक्रॉन -3 , ( 130 मीटर रोड ) ,अथॉरिटी गोलचक्कर से होते हुए सिटी पार्क से परी चौक का रूट बने तो लाभ होगा। बाहरी सेक्टर जैसे ओमिक्रोन ,जू , मुयू , सिग्मा , पी० 1 आदि सेक्टर के साथ साथ सिटी पार्क पर ठहराव से अल्फा , बीटा , गामा , डेल्टा एवं ईटा जैसे नजदीकी सेक्टरों के निवासी लाभान्वित होंगे। इस सन्दर्भ में आज कासना स्तिथ डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा को एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा।
इस बदलाव से लगभग 10-11 सेक्टर के लोगों को फायदा होगा और शहर को वो भाग जहाँ पर परिवहन व्यवस्था शून्य है वो भी जुड़ जाएगा। इससे राजस्व के फायदे के साथ साथ शहरवासियों को सुगम परिवहन का लाभ भी मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वालो में मंजीत सिंह , हरेंद्र भाटी , आलोक सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button