महिला उन्नति संस्था की डॉ वन्दना सिंह ने चौकी प्रभारी मुरारी लाल शर्मा एव मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी महिला इंचार्ज शालिनी बालियान को सौंपा ज्ञापन
महिला उन्नति संस्था की डॉ वन्दना सिंह ने चौकी प्रभारी मुरारी लाल शर्मा एव मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी महिला इंचार्ज शालिनी बालियान को सौंपा ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिला उन्नति संस्था की पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ वन्दना सिंह ने पुलिस चौकी npx 152 चौकी प्रभारी मुरारी लाल शर्मा एव मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी महिला इंचार्ज शालिनी बालियान को एक ज्ञापन सौंपा।असल में महिला शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान को लेकर चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों के दौरान पाया गया कि गांवों में रहने वाली महिलायें और घरेलु सहायिकाओं व उनके बच्चों के प्रति हिंसात्मक घटनाओं को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है , जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ती जाती है । इसी संदर्भ में गांव कोंडली की कई महिलाओं ने संस्था से मदद की गुहार की , डॉ वन्दना सिंह ने उनको मदद का आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया की वे सभी थानों और चौकियों में जाकर इन शिकायतों के संदर्भ में ज्ञापन देंगी ।