महिला उन्नति संस्था की दीपा रानी ने घरेलू हिंसा के उन्मूलन पर अपनी आवाज़ उठाने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को कराया अवगत।
महिला उन्नति संस्था की दीपा रानी ने घरेलू हिंसा के उन्मूलन पर अपनी आवाज़ उठाने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को कराया अवगत।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।मिशन शक्ति के तहत अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर महिला उन्नति संस्था की मीडिया प्रमुख दीपा रानी ने घरेलू हिंसा के उन्मूलन पर अपनी आवाज़ उठाने एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को अवगत कराया एवं आश्वासन दिया कि उनके साथ होने वाले किसी भी अप्राकृतिक हिंसा के लिए उनके साथ खड़े हैं
असल में महिला शिक्षा-सुरक्षा-सम्मान को लेकर चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता अभियानों के दौरान पाया गया कि गांवों में रहने वाली महिलायें और घरेलु सहायिकाओं व उनके बच्चों के प्रति हिंसात्मक घटनाओं को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है , जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ती जाती है । मदद का आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया की वे अपनी समस्याओं के लिए सजग रहे और अपने ऊपर किसी प्रकार का अत्याचार ना होने दें ।