GautambudhnagarGreater noida news

समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू नागर द्वारा किया गया जरूरतमंद महिलाओं को कंबलों का वितरण।

समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू नागर द्वारा किया गया जरूरतमंद महिलाओं को कंबलों का वितरण।

ग्रेटर नोएडा। समृद्धि नगर फाउंडेशन की चेयरमैन मंजू नागर द्वारा सर्दी के बढ़ते हुए मौसम को देखकर सभी जरूरतमंद महिलाओं को कंबलों का वितरण किया गया! कंबल पाकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे व सभी महिलाओ मंजू नागर का आभार व्यक्त किया और सभी महिलाओं ने दिल से खुशियां जताई और धन्यवाद किया

कि मंजू नागर द्वारा हमेशा हर वर्ष सर्दियों में कंबलों का वितरण किया जाता है, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और दुआ दी कि हमेशा अपने जीवन में खुशी रहे!इस मौके पर मंजू नागर ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर ने मुझे इन सब के लिए कार्य करने का जीवन में अवसर दिया, मैं परमात्मा को दिल से धन्यवाद करती हूं जीवन में मुझे इसी प्रकार आगे बढ़ाने के लिए ईश्वर शक्ति दें और जीवन में हम सभी एक दूसरे के मदद करके आगे बढ़ सके और अपने देश के हित में कार्य करते रहें

Related Articles

Back to top button