औद्योगिक सेक्टरों में सफाई अभियान तेज, सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत जल्द,आईआईए की मांग पर एसीईओ ने दिए निर्देश।
औद्योगिक सेक्टरों में सफाई अभियान तेज, सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत जल्द,आईआईए की मांग पर एसीईओ ने दिए निर्देश।
उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित होगी बैठक
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सक्रिय हो गया है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अब उद्यमियों और उनके संगठनों के साथ नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का समाधान तेजी से किया जा सके।
इसी कड़ी में सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। इस दौरान ओएसडी नवीन कुमार सिंह और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ग्रेटर नोएडा चैप्टर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में औद्योगिक सेक्टरों में सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग प्रमुखता से उठी, जिस पर एसीईओ ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव को औद्योगिक सेक्टरों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
_________________
सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत जल्द, टेंडर प्रक्रिया जारी
बैठक में सूरजपुर-कासना रोड की जर्जर हालत का मुद्दा भी उठा। उद्यमियों ने इस महत्वपूर्ण मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग की। इस पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
________________
गांवों के सीवर कनेक्शन की मांग पर मिला आश्वासन
औद्योगिक क्षेत्रों से सटे गांवों में सीवर कनेक्शन की समस्या को भी बैठक में उठाया गया। उद्यमियों ने कहा कि इससे औद्योगिक क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या बढ़ रही है। इस पर प्राधिकरण ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
______________
उद्यमियों के लिए होंगी नियमित बैठकें
एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी। इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और ग्रेटर नोएडा को बेहतर औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा।बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन राकेश बंसल, जेड रहमान, मुकेश गुप्ता, अमित शर्मा, चंचल कुमार और रविंदर सिरोही समेत कई उद्यमी मौजूद रहे।