जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर छाए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, बधाई देने वालों का लगा तांता। चैनपाल प्रधान ने जन्मदिन पर बांटी मिठाई
जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर छाए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, बधाई देने वालों का लगा तांता। चैनपाल प्रधान ने जन्मदिन पर बांटी मिठाई
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जेवर(63)विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके चैनपाल प्रधान ने लड्डू बाटकर अनंत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी, चैनपाल प्रधान ने बताया गौतमबुद्धनगर जिले की रबुपुरा के ठाकुर हीरी सिंह व माता शांति देवी के छोटे पुत्र के रूप में 1 नवंबर 1966 को राजनीतिक परिवार मे कुँवर प्रताप धीरेंद्र सिंह का जन्म हुआ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से डिग्री प्राप्त कर सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा में पुरातत्व विभाग में होनहार छात्र व धीरेंद्र सिंह ने भारतीय राजनीति और उत्तर प्रदेश की ,17 व 18वीं विधानसभा में विधायक सदस्य के रूप में जेवर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया गौतमबुद्धनगर की जेवर विधानसभा में सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ जेवर एयरपोर्ट फिल्म सिटी डिग्री कॉलेज मल्टीनेशनल हॉस्पिटल वह गांव में विकास की धारा की प्रवाह पूर्ण अनेकों विकास धरातल पर अपने कार्यकाल में गरीब मजदूर शोषित पीड़ित के दिलों में जगह बनाने के संकल्प के साथ में अपनी विधानसभा में इतिहास लिखने का काम किया है आज उनके जन्मदिन पर हम सब दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं