GautambudhnagarGreater noida news

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर गौतमबुद्धनगर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर गौतमबुद्धनगर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का हुआ आयोजन 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर गौतमबुद्धनगर में परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन सचिव रजनीकांत अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स की देखरेख में किया गया

संगोष्ठी का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स,उप्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता, विभाग अध्यक्ष अमित नागर ( विज्ञान संकाय )डॉ. देवानंद सिंह( कला संकाय) डॉ प्रीति रानी सेन (वाणिज्य संकाय ) शशि नागर (बीबीए बीसीए विभाग) डॉ. रश्मि जहां (शिक्षा संकाय )के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माल्या अर्पण करके किया गया! मंच का संचालन डॉ. देवानंद सिंह के द्वारा किया गया! संगोष्ठी में प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को महत्व दिया और उन्होंने बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा के महत्व के विषय में कहा था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा! उप्राचार्य डॉ. रश्मि गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये! डॉ. देवानंद सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने अनेक पुस्तकों की रचना की और भारतवर्ष में रुपए की समस्या का समाधान किया! आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को ज्ञान के प्रतीक की उपाधि से अमेरिका ने नवाजा है संगोष्ठी कार्यक्रम में प्राध्यापक प्राध्यापिका डॉ शिखा रानी, डॉ. संगीता रावल, डॉ. रेशा, डॉ. कोकिल अग्रवाल, डॉ. प्रशांत कनौजिया,डॉ. नाज परवीन,डॉ. निशा शर्मा, डॉ सूर्य प्रताप राघव,डॉ राजीव पांडे, डॉ. अनुज कुमार भड़ाना, इंद्रजीत सिंह, प्रीति शर्मा,कु.नगमा सलमानी, महिपाल सिंह, कु.रूचि,डॉ.नीतू सिंह, सुनीता शर्मा, कु. काजल कपासिया, कु.रश्मि शर्मा, कु.चारु, चंद्रेश विमल त्रिपाठी आदि तथा समस्त कार्यालयी स्टाफ और कर्मचारी गण मौजूद रहे धन्यवाद ज्ञापन शशि नागर के द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button