श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज,दनकौर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज,दनकौर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य पी.जी. कॉलेज,दनकौर,गौतम बुद्ध नगर में रजनीकांत अग्रवाल (सचिव ) एवं डॉ.गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य) की देखरेख में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम सांस्कृतिक समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में हुआ! कार्यक्रम में डॉ. गिरीश कुमार वत्स (प्राचार्य) एवं डॉ.रश्मि गुप्ता (उपप्राचार्या)ने भी विचार व्यक्त किये! डा. देवानंद सिंह( हिंदी प्राध्यापक)ने विश्वकर्मा जी के विषय में विस्तार से चर्चा की! इस अवसर पर डॉ. देवानंद सिंह (कला संकाय विभाग अध्यक्ष) भगवान विश्वकर्मा जी के डॉ. प्रशांत कनौजिया, डॉ सूर्य प्रताप राघव ने भी अपने विचार व्यक्त किये!कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. शिखा रानी ने किया!महाविद्यालय परिवार से श्री अमित नागर विभाग( अध्यक्ष विज्ञान संकाय ) शशि नागर( विभाग अध्यक्ष बी.बी.ए/ बीसीए), डॉ.प्रीति रानी सेन (विभाग अध्यक्ष वाणिज्य संकाय ), शिक्षक गण , डॉ. नाज परवीन, डॉ.संगीता रावल, डॉ. अजमत आरा, प्रीति शर्मा, डॉ. रेशा, कुमारी चारू सिंह,, कुमारी काजल कपासिया, श्रीमती सुनीता शर्मा, डॉ.कोकिल अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, डॉ.राजीव पांडे डॉ. नीतू सिंह श्री अखिल कुमार, कुमारी रुचि शर्मा, हनी शर्मा और कुमारी नगमा सलमानी, प्रिंस त्यागी, अजय कुमार, पुनीत गुप्ता, करन नगर, विनीत कुमार विजेंद्र सिंह ,अंकित नागर, राम किशन सिसोदिया, अन्य स्टाफ में राम कुमार शर्मा, बिल्लू रणवीर, मीनू, ज्ञान प्रकाश, मोती, धनेश कुमार, रानी आदि एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे