GautambudhnagarGreater noida news

आरडब्ल्यूए बीटा वन ग्रेटर नोएडा का हुआ चुनाव, संगीता शर्मा बनी अध्यक्ष विपिन भाटी एडवोकेट बने कोषाध्यक्ष, हरेंद्र भाटी बने महासचिव

आरडब्ल्यूए बीटा वन ग्रेटर नोएडा का हुआ चुनाव, संगीता शर्मा बनी अध्यक्ष विपिन भाटी एडवोकेट बने कोषाध्यक्ष, हरेंद्र भाटी बने महासचिव

ग्रेटर नोएडा। आरडब्ल्यूए बीटा वन की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर संगीता शर्मा को 291 मत मिले तथा मोहित नागर को 68 मत मिले इस मुकाबले में संगीता शर्मा को अध्यक्ष पद पर 223 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया तथा कोषाध्यक्ष पद पर विपिन भाटी एडवोकेट को 263 मत मिले तथा राधेश्याम अकेला को 86 मत प्राप्त हुए इस मुकाबले में विपिन भाटी 177 मतों से निर्वाचित हुए। महासचिव पद पर हरेंद्र सिंह भाटी, उपाध्यक्ष पद पर राजवीर सिंह व सचिव पद पर ओम प्रकाश शर्मा व 10 सदस्य कार्यकारिणी सदस्य पूर्व में ही निर्विरोध रूप से निर्वाचित हो चुके हैं सभी पदों पर विजयी प्रत्याशियों में सेक्टर की जनता मतदाताओं का आभार व धन्यवाद प्रकट किया तथा अपनी-अपनी जीत को सेक्टर की में जनता की जीत बताया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा चुनाव कार्यकारिणी के अध्यक्ष शीतला प्रसाद,देवी शरण शर्मा एडवोकेट, विनोद कसाना, रामकला, राकेश बैसोया को उनके प्रयासों के फलस्वरुप चुनाव संपन्न कराने के लिए उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर रेशपाल, अनित बघेल एडवोकेट, योगेश कौशिक, योगेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा कवि,विनोद कुमार शर्मा, योगेंद्र भाटी, विवेक तालान तथा कार्यकारिणी सदस्य विद्या ओम, सिद्धार्थ सिंह, राजेंद्र सिंह दरोगा,धर्मेंद्र कुमार,सरदार गुरु चरण सिंह ,अनवर अली, सुरेंद्र सैनी, राहुल अग्रवाल,विनय गुप्ता, सुनील भाटी, सुनील भाटी, जी पी गोस्वामी, प्रेम चंद जैन, सतीश नंबरदार,जयपाल सिंह, राहुल नंबरदार, ओमपाल सिंह, पूरन नंबरदार,पी.पी. रंजन जगत शर्मा मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button