भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की हुई समीक्षा बैठक
भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की हुई समीक्षा बैठक
ग्रेटर नोएडा ।भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत की एक समीक्षा बैठक कस्बा बिलासपुर सुंदर पंडित के प्रतिष्ठान पर हुई जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए सुंदर पंडित को नगर अध्यक्ष बिलासपुर व अनीश जी को नगर अध्यक्ष सिकंदराबाद की जिम्मेदारी दी गई व सैकड़ों किसानों ने महात्मा टिकैत की सदस्यता ली बैठक की अध्यक्षता रणवीर शर्मा व संचालन पंकज शर्मा जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर ने किया जिला मीडिया प्रभारी गौतम बुद्धनगर ने बताया की आगामी पंचायत जिला कलक्ट्रेट व तहसील प्राधिकरणों से वार्ता अन्य मांगों को लेकर की जाएगी और 25 तारीख को दिल्ली जंतर मंतर पे होने वाली महापंचायत को लेकर भी कार्यकर्ताओं में पूरे जोश और जज्बे के साथ चलने का आव्हान किया बैठक में उपस्थित लोग जयवीर कसाना राष्ट्रीय सचिव,बॉबी नागर प्रदेश उपाध्यक्ष,रविंद्र नागर मेरठ मंडल महासचिव,राकेश चेयरमैन,हरिओम देवटा,राधाचरण हवलदार,लीले नेता जी,धीरज प्रमुख, जयकिशन, गजराज नवादा,गजराज सिंह, ओमप्रकाश जी,देविंद्र शर्मा,मोहन पंडित,राहुल शर्मा, वेदपाल शर्मा,विनोद,कपिल नागर, पंकज ठाकुर,पंकज भाटी,समयवीर नागर ,हरेंद्र नागर ,सुंदर नागर,सुबोध भाटी, प्रवीण नागर (छोटू),अंशुल नागर, निकित नागर,परवेज तवर,सहदेव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।