अधिवक्ता परिषद ब्रज गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा स्वाध्याय मंडल का हुआ आयोजन।
अधिवक्ता परिषद ब्रज गौतमबुद्ध नगर इकाई
द्वारा स्वाध्याय मंडल का हुआ आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। अधिवक्ता परिषद ब्रज गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा स्वाध्याय मंडल(study circle)का आयोजन किया गाया जिस में मुख्य वक्ता के रूप में के.एच. जैदी जी वरिष्ठअधिवक्ता का रहना हुआ। अधिवक्ता परिषद ब्रज गौतमबुद्ध नगर इकाई हर महा स्वाध्याय मंडल(study circle) का आयोजन गौतमबुद्धनगर जिला की जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार सभागार में किया जाता है जिस में युवा अधिवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मिलित होते है, जिस में नए नए क़ानूनों एवं क़ानून के उपयोग कैसे किया जाए या कहे की ट्रायल की चरणों के बारे में विस्तार से वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं राइटर न्यायिक अधिकारी द्वारा जानकारी दी जाती है।
आज इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष एड.सुरेश बैसोया, पूर्व ज़िला अध्यक्ष एड.नितिन त्यागी, ज़िला महामंत्री एड.अनुराग त्यागी, स्वाध्याय मंडल प्रमुख एड.जयेंद्र दूबे, स्वाध्याय मंडल सहप्रमुख एड. आकाश चौधरी,पूर्व ज़िला अध्यक्ष एड. अमित शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एड.प्रेम सिंह, एड.दीपक शर्मा एवं जनपद दीवानी एवं फौजदारी गौतमबुद्धनगर जिला के अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता एवं युवा अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।