GautambudhnagarGreater Noida

युवा सोच आर्मी के तत्वावधान में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम मे यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा 2024 कैरियर लीडरशिप रीसेट प्रोग्राम का हुआ आयोजन

युवा सोच आर्मी के तत्वावधान में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम मे यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा 2024 कैरियर लीडरशिप रीसेट प्रोग्राम का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। युवा सोच आर्मी के तत्वावधान में जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के के ऑडिटोरियम मे यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा 2024 करिअर लीडरशिप रीसेट प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसमें देश के अलग अलग शहरो से क्रिएटर्स इन्फ्लुएंसर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल अशोक तारा वीर चक्र सम्मानित, व संस्थापक रोहित गोस्वामी,मुस्कान रघुवंशी, डॉ. सविता डायरेक्टर जीएनआईओटी ने दीप प्रज्वलित करके किया प्रारम्भ में युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित गोस्वामी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा पाठशाला अभियान निःशुल्क शिक्षा हज़ारों बच्चों को दे रहा नारी साहसी मिशन ने दो हजार से अधिक महिलाओं को फ्यूचर एंटरप्रिनियूर बनने की ट्रेनिंग दी है मुस्कान अभियान द्वारा कंबल चिकित्सा भोजन की व्यवस्था करती आ रही है संस्थापक का कहना है युवा सोच ही देश को विकसित बना सकती है सह-संस्थापिका मुस्कान रघुवंशी ने अपने भाषण में आधुनिक परिपेक्ष्य मे शिक्षा के स्वरुप को समझाते हुए बहुत ही सलीके अंदाज मे कहा कि आज जंहा बच्चों को शिक्षित करने का कार्य शिक्षक कर रहा हैं वहीं दुसरी और बच्चों में संस्कार एंव मुल्य का समावेश करना भी एक शिक्षक की जिम्मेदारी बनती है इस यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा में अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किया भाषण में आधुनिक छात्रों, की नीति निर्माताओं, राजनीति में युवा की भागीदारी और युवा नेतृत्व, लोकतंत्र और सोशल मीडिया, जाति जनगणना, महिला सुरक्षा, लोकगीत और संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया यह एक शानदार आयोजन बहुत खुशी हुई। में युवा सोच आर्मी की पूरी टीम को बधाई देता हूं एंव भविष्य में सबसे बड़ा मंच होगा यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा का कर्नल अशोक तारा वीर चक्र सम्मानित ब्रिगेडियर डॉ सुनील कुमार मौदगिल सेवानिवृत्त इंटरनेशनल मास्टर ट्रेनर लीडरशिप कोच ने कहा, “ये नेता हमारी नीतियों को आकार देने, हमारे लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने और शासन की वर्तमान स्थिति और जिस तरह से हम शासित होने की आकांक्षा रखते हैं, के बीच अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर वरुण अवस्थी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, हर्ष त्रिवेदी जर्नलिस्ट क्रिएटर, डॉ रबिया भाटिया मोमप्रीनूर मॉडल पब्लिक स्पीकर मेंटर ऑफ चेंज, सावन चंद्र लाइफ कोच फाउंडर ऑफ हे काउंसलर, कुलदीप सिंह करियर कोच, गौतम अंगिरा राजनीतिक उत्साही निर्माता, डॉ आशीष अग्रवाल बिजनेस कोच पब्लिक स्पीकर फ्रेंचाइज के संस्थापक बताओ, राकेश खत्री नेस्ट मैन ऑफ इंडिया इको रूट्स फाउंडेशन के संस्थापक, इशिता शर्मा आध्यात्मिक वक्ता स्वास्थ्य वक्ता, सभी ने यूथ के भविष्य पर चर्चा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button