Greater Noida
पत्रकारिता के बग़ैर जागृत समाज और स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना बेमानी है।धीरेंद्र सिंह
पत्रकारिता के बग़ैर जागृत समाज और स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना बेमानी है।धीरेंद्र सिंह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में आयोजित की जा रही भव्य रामलीला में आज दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ भोजन किया तथा पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें शॉल भेंट कर, सभी का स्वागत किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “पतकारिता के बग़ैर जागृत समाज और स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना बेमानी है। चुनौतियों के बीच आप सदैव अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।” जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भगवान श्रीराम के मंचन को देखने के लिए आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “रामलीला मर्यादा, संस्कृति व संस्कारों की पाठशाला है, जिससे हमें सभी को इसका अनुसरण करना चाहिए, इससे समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों का अंत किया जा सकता है।”