Greater Noida
यूपी पुलिस महिला कबड्डी टूर्नामेंट की कप्तान सोनिका नागर को किया सम्मानित।
यूपी पुलिस महिला कबड्डी टूर्नामेंट की कप्तान सोनिका नागर को किया सम्मानित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास एवं उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर जी ने इकला गांव की रहने वाली सोनिका नागर का पगड़ी बांधकर मोमेंट डायरी देकर उनका स्वागत किया किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि सोनीका, नागर एक नेशनल कबड्डी प्लेयर है उन्होंने अपनी टीम के लिए अनेकों गोल्ड मेडल जीते हैं उन्होंने इलाहाबाद लखनऊ वाराणसी मुरादाबाद आदि स्टेट में अपनी टीम को, विजय हासिल करवाई है उन्होंने अपनी यूपी पुलिस की टीम का नाम रोशन किया है उनका कहना है कि मेरा एक ही लक्ष्य है मुझे अपने भारत का नाम रोशन करना है चाहे उसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत करनी हो वह मुकाम मुझे हासिल करना है बधाई देने के दौरान किसान नेता राजकुमार रूपबास डॉ देवेंद्र कुमार नागर विकास खटाना सुशील नागर सोनिका नागर आदि मौजूद थे