उत्तर प्रदेश स्टार्स स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर बच्चों ने 15 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रोंज मेडल जीते।
ग्रेटर नोएडा। कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर , दनकौर के 21 बच्चों ने भाग लिया एकेडमी के कोच कपिल नागर ने यह बताया कि इस चैंपियनशिप का नाम उत्तर प्रदेश स्टार्स स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 । जो कि 21 और 22 अक्टूबर 2023 को मलकपुर स्टेडियम, ग्रेटर नोएडा आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर बच्चों ने 15 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रोंज मेडल जीते है । बच्चों में निशि गोल्ड मेडल, नैतिक नागर गोल्ड मेडल , केशव भाटी गोल्ड मेडल, मनीष नागर गोल्ड मेडल, अंश गोल्ड मेडल, लव गोल्ड मेडल, वाणी शर्मा गोल्ड मेडल, रोहित कुमार गोल्ड मेडल , ऋषभ शर्मा गोल्ड मेडल, प्राची भाटी गोल्ड मेडल, निक्की भाटी गोल्ड मेडल , अनीश भाटी गोल्ड मेडल, प्रियांशु चौधरी गोल्ड मेडल , निखिल भाटी गोल्ड मेडल और मयंक तोमर सिल्वर मेडल , जयंत गौर सिल्वर मेडल और कुणाल ब्रॉन्ज मेडल , देव भाटी ब्रॉन्ज मेडल, आयुष भाटी ब्रॉन्ज मेडल, अभिमन्यु चौधरी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। आने वाली 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक होने वाले नेशनल स्टर गेम्स जिसमे कराटे प्लैनेट गौतमबुद्धनगर अकादमी के 17 बच्चे भाग लेंगे ।