Greater Noida

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , लंका दहन से लेकर के भगवान श्री राम और रावण के बीच के युद्ध तक के सभी लीलाओं का सभी भक्तों ने कृपा प्रसाद प्राप्त किया

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , लंका दहन से लेकर के भगवान श्री राम और रावण के बीच के युद्ध तक के सभी लीलाओं का सभी भक्तों ने कृपा प्रसाद प्राप्त किया
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है ।  जब लंका की अशोक वाटिका को बजरंगबली तहस-नहस करने लगते हैं तथा रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध कर देते हैं तब मेघनाथ बजरंगबली पर ब्रह्मास्त्र का प्रहार कर देता है।बजरंगबली ब्रह्मास्त्र का सम्मान करते हैं और उसके बंधन में अपने आप को बधने देते हैं और रावण के सामने प्रस्तुत हो जाते हैं। विभीषण के कहने पर रावण बजरंगबली को मृत्यु दण न देकर के उनकी पूछ में आग लगाने का आदेश देता है बजरंगबली अपनी पूंछ इतनी बड़ी करने लगते हैं कि पूरे लंका के वस्त्र उनकी पूंछ में लपेट दिये जाते हैं और उसमें आग लगा दी जाती है बजरंगबली अपनी पूछ के माध्यम से पूरी लंका में इधर-उधर घूमते रहते हैं विभीषण का निवास छोड़कर के बाकी पूरी लंका को जलाकर भस्म कर देते हैं। इस लीला के माध्यम से बजरंगबली रावण को भगवान श्री राम की ताकत से परिचय कराते हैं। और इस लीला से भगवान श्री राम बजरंगबली के माध्यम से यह शिक्षा देना चाहते हैं कि अगर आप अपने अभिमान में आकर पाप करने से भी नहीं डरेंगे, स्त्री का अपमान करेंगे तो आपके जीवन में कमाया हुआ सारा ऐश्वर्य और धन संपदा एक तिनके की सामान जलकर भस्म हो जाएगा। बजरंगबली के वापस आने पर भगवान श्री राम  नल नील के साथ अपनी पूरी सेना के साथ पूरे समुद्र पर पुल बनाते हैं। पुरी सेना लेकर लंका पहुंच जाते हैं लेकिन एक मौका सभी लोग चाहते हैं कि रावण को और देना चाहिए और अंगद दूत बनकर जाते हैं। कहते हैं ना “कि विनाश काले विपरीत बुद्धि” लाख समझाने पर जब रावण समझने के लिए तैयार नहीं होता है तो एक बार और भगवान की ताकत का परिचय करने के लिए अंगद अपना पैर जमीन पर रखकर कहते हैं कि अगर कोई भी मेरा पैर इस पृथ्वी से उठा दिया तो भगवान श्री राम अपनी पूरी सेवा लेकर वापस लौट जाएंगे पूरी लंका के बड़े-बड़े शूरवीर अंगद के पैर को हिला तक नहीं पाते हैं रावण के आने पर अंगद कहते हैं कि रावण तुम्हें मेरा पैर पकड़ने की जगह स्वयं भगवान श्री राम का पैर पकड़ चाहिए। बातचीत की सारी संभावनाएं समाप्त हो जाती है और दोनों सेनाएं एक दूसरे के सामने युद्ध के लिए तत्पर होती हैं। फिर दुनिया के सबसे बड़े ज्ञानियों में से एक महा ज्ञानी परंतु महा अभिमानी और महा पापी रावण के अंत का प्रारंभ होता है असत्य पर सत्य की विजय का प्रारंभ होता है। सभी भक्तों ने आज की सभी कथाओं का भरपूर आनंद लिया और सब ने भगवान श्री राम का पूरे परिसर में जयकारा लगाकर पूरे परिषद को श्री राम मय कर धन्य कर दिया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफ़ीपुर,सुशील नागर,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश गोतम,महेश शर्मा, पवन नागर, रोशनी सिंह, सत्यवीर मुखिया,रक़म सिंह भाटी,मनोज गुप्ता,चैनपाल प्रधान,नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान,बीरपाल मावी विमलेश रावल, मयंक,भगवत्,पवन भाटी, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button