GautambudhnagarGreater Noida

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर – 51, होशियारपुर में तृतीय दिवस का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर – 51, होशियारपुर में तृतीय दिवस का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

04 दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय दिवस मतदान कार्मिकों को दो पालियों में मास्टर ट्रेनर द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण।

सभी मतदान कार्मिक गहनता के साथ सजक होकर प्रशिक्षण करें प्राप्त, निर्वाचन कार्यों में लापरवाही नहीं होगी क्षम्य।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए आज पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का तृतीय दिवस का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर- 51, होशियारपुर, नोएडा में सम्पन्न हुआ। मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 03, 04, 05 एवं 06 अप्रैल, 2024 तक कराया जाएगा। नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण ने बताया कि प्रशिक्षण के तृतीय दिवस आज लगभग 1760 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिनमें से पीठासीन अधिकारियों में वाणिज्य कर अधिकारी सुशील कुमार दुबे, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर नोएडा राम प्रकाश, नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा मानचित्रक सहित 19 अनुपस्थित रहे। प्रथम मतदान अधिकारियों में फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोएडा विकास शर्मा, वरिष्ठ सहायक गेल गॅस लिमिटेड अशोक सिंह बघेल सहित 18 अनुपस्थित रहे, उनके विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
04 दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज दोनों पालियों में मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को लेकर सभी मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि बहुत ही सजगता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से संपन्न करायें। मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी मतदान कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन करते हुए मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराया जा सके।प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एल. ए. बच्चू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button