“जी. एन. आई. ओ. टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में उद्योग और शिक्षा जगत के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ” कॉर्पोरेट काउंसिल मीटिंग का हुआ आयोजन
“जी. एन. आई. ओ. टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में उद्योग और शिक्षा जगत के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ” कॉर्पोरेट काउंसिल मीटिंग का हुआ आयोजन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। “जी. एन. आई. ओ. टी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में उद्योग जगत की हस्तियों द्वारा छात्रों को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के नए अवसरों को बढ़ावा देने एवं उद्योग और शिक्षा जगत के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ” कॉर्पोरेट काउंसिल मीटिंग ” की गई
प्रिंसिपल -जिप्स डॉ सविता मोहन ने सभी कॉर्पोरेट जगत से आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि आज की इस मीटिंग के माध्यम से छात्रों को प्लेसमेंट कंपनियों और नियोक्ताओं के साथ संपर्क स्थापित करने का अवसर प्रदान होगा तथा यह उनके करियर और प्लेसमेंट के लिए नए अवसर प्रदान करेगी ।संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि हमारे संसथान में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं, जो हमें अपने अनुभवों और ज्ञान से समृद्ध कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि हम इस बैठक के माध्यम से एक साथ काम करके शिक्षा और उद्योग के संबंधों को मजबूत करेंगेIजिससे कि प्रत्येक छात्र को रोजगार मिल सके और समाज का विकास हो सकेIआज के इस मीटिंग में अलग-अलग कंपनियों के साथ एमओ यू साइन करके रोजगार उत्पन्न करने का निश्चय किया गया जिससे आने वाले समय में जीएनआई ओटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा संचालित बी बी ए, बी सी ए एवं बीकॉम पाठ्यक्रम के छात्रों को व्यवसायिक दुनिया में प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा एवं सभी छात्रों को करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी lसंस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता, प्रिंसिपल -जिप्स डॉ सविता मोहन , , डायरेक्टर टी एंड पी डॉ बबिता कटारिया, एवं सभी डिपार्टमेंटल हेड्स ने कॉर्पोरेट काउंसिल गणमान्य व्यक्तियों श्री मोहित हरबोला सीनियर डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट (एल टी आई माइंडट्री ) राजीव बजाज सीईओ (बजाज एवं बजाज कॉर्पोरटे चेम्बर्स ) आरके गौतम ( फार्मर जॉइंट डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) विश्वजीत गांगुली (नेशनल सेल्स हेड बोंजोर) , अर्पण आनंद (चीफ एच आर ऑफिसर वेव इंडस्ट्रीज लिमिटेड ) एवं बुद्धेश चोपड़ा ( डिजिटल एंटरप्रेन्योर,डायरेक्टर सीसीसीआई) का स्वागत किया। बैठक का प्रमुख उद्देश्य संस्थान में उद्योग-अकादमी बांड को मजबूत करना था। इसके माध्यम से छात्रों को वर्तमान उद्योग के नवाचारों, रणनीतियों, और ताजा अपडेट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा