GautambudhnagarGreater Noida

फिर जमी गुर्जर कलाकारों की महफिल , थियेटर, किताबों और किरदारों की हुई बात

फिर जमी गुर्जर कलाकारों की महफिल , थियेटर, किताबों और किरदारों की हुई बात

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गुर्जर समाज के लेखक और लेखिकाओं को साथ लाने की रिवायत को आगे ले जाते हुए, गुर्जर डिलेमाज़ के बैनर तले मंच के चौथे संस्करण का आयोजन दिल्ली स्थित जवाहर भवन में किया गया। रास थियेटर समूह के संस्थापक गजराज नागर मुख्य अतिथि के रूप में इस आयोजन में उपस्थित रहे और उन्होंने बताया कि किसी भी समाज का थियेटर, कला-साहित्य से जुड़े रहने कितना आवश्यक है ! मंच की आयोजक टीम के सदस्यों दीपिका भाटी, गगनदीप बिधुडी और बिंदू रॉमी गुर्जर ने बताया कि कहानी,कविता,बीट बॉक्सिंग गीत – संगीत की महफ़िल के बीच गुर्जर समाज को लेकर फैली भ्रांतियों को भी दूर करने पर विचार विमर्श हुआ ! आयोजन में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से आये मेहमानों ने भी शिरकत की । आयोजन में शामिल बिट्टू कसाना जावली ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चहिये, डिज़ाइनर कल्लू कसाना जी ने वहाँ मौजूद लेखकों से गुर्जरी बोली और अपने आस पास के परिवेश के बारे में ज्यादा से ज्यादा रचनाएँ लिखने की भी अपील की । लगभग पाँच घंटे चले इस कार्यक्रम को रीयल एस्स्टेट कंपनी लक्ष्य इंफ्राटेक द्वारा प्रायोजित किया गया था ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से इश्तियाक़ देधड़ गुर्जर , प्रशस्ति बैंसला, संकेत चंदीला, सचिन बिधूड़ी, राजीव विकल, हार्वे तंवर , धर्मवीर गुर्जर, पारूल सिंह नूर, मनीष पोसवाल, राहुल मनकस, प्रीति नागर, गरिमा डेढा, मोनिका पोसवाल, राजनीता भाटी, सुनील नागर, तनुज भाटी, पंकज कसाना , बसंत डेढा, डॉ मनीष पंवार, अविनाश भाटी , प्रतीक पंवार जितेंद्र नागर, हार्वे तंवर, डॉ प्रतिष्ठा भाटी, मानवेंद्र मोतला, अंकुश,सौरव भडाना, पर्ल संधू , प्रियंका कसाना, प्रशस्ति भाटी एवं अन्य कलाकारों ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button