CrimeGreater NoidaGreater noida news

बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी के अंदर योगेश की मौत, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग पुलिस चौकी के अंदर योगेश की मौत, पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटरनोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग चौकी पर बीती रात को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक ने चौकी के अंदर युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है पंखे से फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनिती ने बताया कि चिपियाना गांव के पास स्थित एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उसी कंपनी में काम करने वाले योगेश (22 वर्ष) नामक युवक के ऊपर दुष्कर्म आरोप लगाया था। महिला ने लोक शिकायत पुलिस अधीक्षक लखनऊ के यहां शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि यह जांच लखनऊ से नोएडा आई थी। इस जांच के क्रम में पुलिस ने आज सुबह को योगेश को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर बुलाया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चिपियाना मे एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस योगेश को बाहर कुर्सी पर बैठाकर घटनास्थल पर पहुंची। चौकी पर एक महिला कांस्टेबल निगरानी पर थी। इसी बीच योगेश ने चौकी के अंदर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया तथा पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक मूल रूप से जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था। उसके परिजनों में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस की पिटाई के डर से उसने आत्महत्या किया है। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व भी थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक व्यक्ति की हिरासत में मौत हो गई थी।नोएडा पुलिस का बयान: महिला के साथ दुष्कर्म की शिकायत पर मृतक/आरोपी को पूछताछ हेतु चौकी पर बुलाया गया था, मृतक/आरोपी द्वारा स्वयं को फांसी लगा ली गयी है, उक्त घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पूरी चौकी को निलबिंत कर दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा एवं थाना प्रभारी बिसरख व चौकी पर मौजूद कर्मचारियों की प्रारम्भिक जॉच कर आख्या 03 दिवस में उपलब्ध कराने हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा को निर्देशित किया गया है।मृतक के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही मजिस्ट्रेट द्वारा करायी जा रही है व फ़ील्ड यूनिट द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है तथा शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियों ग्राफी में कराने हेतु अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button