Greater NoidaGreater noida newsदनकौर
सौरभ गोयल (B D GREEN) बने श्री द्रोण गौशाला समिति के संरक्षक सदस्य
सौरभ गोयल बने श्री द्रोण गौशाला समिति के संरक्षक सदस्य
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर निवासी सौरभ गोयल जो श्री द्रोण गौशाला समिति के आजीवन सदस्य हैं उन्हें श्री द्रोण गौशाला समिति का 1 वर्ष के लिए संरक्षक सदस्य बनाया गया है यह जानकारी हमें संस्था के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने दी उन्होंने बताया कि सौरभ गोयल को संरक्षक सदस्य पद पर 1 साल के लिए नियुक्त किया गया है उनसे अपेक्षा है कि वह संस्था के विकास में सहयोग प्रदान करेंगे इस नियुक्ति पर सौरभ गोयल का कहना है कि हमारा दनकौर ऐतिहासिक नगरी है गुरु द्रोणाचार्य की नगरी है मेरा सौभाग्य है कि इस संस्था में मुझे जिम्मेदारी मिली है श्री द्रोण गौशाला समिति ने जो मुझे जिम्मेदारी है मैं उसे पूरी तरह जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करूंगा