GautambudhnagarGreater noida news

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी ने दिया ज्ञापन।

आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी ने दिया ज्ञापन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय एक ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष वर्मा को सौंपा। इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी सहित अन्य समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा किभाजपा आरक्षण विरोधी है और धीरे-धीरे उसे समाप्त करना चाहती है। आरक्षण में वर्गीकरण भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों से छल कर रही है और संविधान में मिले उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। समाजवादी पार्टी आरक्षण में किया जा रहे वर्गीकरण का पुरजोर करते हुए दलित वंचित शोषित और पिछड़ों अधिकारों से किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ नहीं करने देगी। इस मौके पर समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष हुकम सिंह भारती ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और प्रदेश की सरकार द्वारा एससी-एसटी समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है, भाजपा सरकार उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का प्रयास कर रही है। देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश की जा रही है। इस मौके पर समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल आर्यन ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय को अपने असंवैधानिक फैसले पर पुनर्विचार करते हुए फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए। आरक्षण वर्षों से भेदभाव का दंश झेल रहे समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का एकमात्र साधन है। कुछ मनुवादी मानसिकता के लोग आरक्षण को समाप्त करने की साजिश करने में लगे हुए है। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, राकेश गौतम एडवोकेट, मुकेश सिसोदिया, यूनुस प्रधान, लाल सिंह गौतम, कपिल ननका सैफी, हरवीर प्रधान, रोहित मत्ते गुर्जर, श्याम सिंह भाटी, विष्णु सिंह, नवीन भाटी, विनीत यादव, योगेश गौतम, सुभाष भाटी, दिगंबर गौतम, वकील सिद्दीकी, गौरव भाटी, मुरारी लाल गौतम, सतीश गौतम, ब्रह्मपाल भाटी, सतपाल यादव, राहुल गौतम, महेश जाटव चेयरमैन, गगन प्रकाश, ओमप्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button