कैंप लगाकर लोगों को दिलाई सपा की सदस्यता।
कैंप लगाकर लोगों को दिलाई सपा की सदस्यता।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा:- छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत रविवार को समाजवादी व्यापार सभा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विपिन सेन के नेतृत्व में नोएडा एक्सटेंशन के गांव रोजा जलालपुर में सदस्यता भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में से तो लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में आज नोएडा एक्सटेंशन के रोजा जलालपुर कॉलोनी में कैंप लगाकर सैकड़ो लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य की सरकार आज व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है, सरकार की नीतियों के चलते छोटे-छोटे व्यपार समाप्त हो रहे हैं, व्यापारियों के सामने अपनी-अपनी रोजगार बचाने का संकट खड़ा हो गया है। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्र प्रधान, महेंद्र सिंह नागर, उपदेश नागर, रोहित मत्ते गुर्जर, कुंवर नादिर शाह, दीपक नागर, मोहित यादव, जुगती सिंह, हैप्पी पंडित, रविन्द्र यादव, मनोज शर्मा, किशन नागर, सुमित पंडित, धनेश प्रधान, अमन नागर, चमन नागर, विजय यादव, संदीप सैन, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।