GautambudhnagarGreater noida news

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बिसाहडा स्थित महाराणा प्रताप मुख्य द्वार पर एक विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बिसाहड़ा स्थित महाराणा प्रताप मुख्य द्वार पर एक विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बिसाहड़ा स्थित महाराणा प्रताप मुख्य द्वार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, सर्व समाज व सामाजिक संगठनों ने सहभागिता की। इस भव्य आयोजन के बाद श्री राजपूत करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष अमरीश चौहान एवं साथा चौरासी के अध्यक्ष अवधेश राणा के नेतृत्व में सभी संगठनों व समाज के प्रतिनिधि एकजुट होकर रसलपुर एनटीपीसी स्थित स्वाभिमान कार्यक्रम में पहुँचे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष अमरीश चौहान ने कहा, “महाराणा प्रताप केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और शौर्य के प्रतीक हैं। आज का यह आयोजन हमें उनके बलिदान और गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है, साथ ही यह संदेश देता है कि हम सभी समाजों को एकजुट होकर अपने गौरव और अधिकारों के लिए संगठित रहना चाहिए।” कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन देशभक्ति नारों के साथ किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह, सत्येंद्र चौहान अभिषेक राघव, अनूप राठौर,मिलन राणा,शेरू राणा,मयंक,आकाश शाह जी,सौरभ,नीतेदर राणा आदि सेंकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button