EducationGreater Noida
एस डी कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा दिखाया गया मैजिक शो।
एस डी कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा दिखाया गया मैजिक शो।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।एस डी कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा मैजिक शो दिखाया गया है जो सच में मनोरंजक के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी था इसके ज़रिए बच्चों को यह बताया गया कि समाज में फैले अन्धविश्वास और ढोंगी लोगों से कैसे बचा जा सकता है वो लोग कैसे जादू की ट्रिक को अपनी सिद्धि बताकर लोगों को गुमराह करते हैं इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा प्रतीक्षा शर्मा अजय रानी रीतु अग्रवाल आरती शर्मा तरुणा शबनम मीनू नागर मीनू गर्ग अंजली वैष्णव इत्यादि स्टाफ़ भी मौजूद रहा