ग्राम बूथ से लेकर ब्लाक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव तैयारी का निर्देश : गुर्जर वीरेंद्र डाढा
ग्राम बूथ से लेकर ब्लाक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ताओं को 2024 चुनाव तैयारी का निर्देश : गुर्जर वीरेंद्र डाढा
शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर । बिलासपुर कस्बे में गुर्जर वीरेंद्र सिंह डाढा प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश निषाद पार्टी के आगमन पर जिला अध्यक्ष नरेश कश्यप व गजराज कश्यप राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के जिला अध्यक्ष द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया । प्रभारी बिलासपुर से गुजरकर जेवर जा रहे थे । इस मौके पर उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत होती जा रही है । ग्राम बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं । आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन सरकार बनाने में निषाद पार्टी का विशेष महत्व रहेगा ।महामना डॉक्टर संजय निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ भ्रमण कर रहे हैं और निषाद पार्टी की विचारधाराओं तक जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। इस योगेश प्रजापति, बिकेश पीलवान, अरविंद गुरु, मुकेश, निषांत भाटी, दिनेश प्रजापति, शौर्य शर्मा आदि मौजूद रहे ।