GautambudhnagarGreater noida news

एक नन्हे योद्धा की बड़ी जीत – केएसजीएमसी बुलंदशहर एनआईसीयू में चिकित्सा चमत्कार

एक नन्हे योद्धा की बड़ी जीत – केएसजीएमसी बुलंदशहर एनआईसीयू में चिकित्सा चमत्कार

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा/बुलंदशहर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर केएसजीएमसी बुलंदशहर के एनआईसीयू से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई। एक 19 दिन के नवजात को गंभीर आरएच असंगति से उत्पन्न हेमोलिसिस, गंभीर एनीमिया (हीमोग्लोबिन 4.2) और पीलिया के कारण भर्ती किया गया था। इससे पहले वह कई निजी अस्पतालों में इलाज करवा चुका था। एनआईसीयू टीम ने उसे दो बार आईवीआईजी, दो रक्त आधान, और गहन फोटोथेरेपी देकर सफलतापूर्वक बचाया। सात दिन की देखभाल के बाद अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ होकर 9 हीमोग्लोबिन के साथ घर जा रहा है।डॉ. मनीषा जिंदल (प्राचार्य) and Dr Rohit ने बच्चे को आशीर्वाद और एनआईसीयू टीम को बधाई दी। उन्होंने इसे बुलंदशहर और संस्थान के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।डॉ. अरुण, डॉ. नेहा ठाकुर, डॉ. ब्रजेंद्र, डॉ. क्राति, डॉ. पारुल, डॉ. पारस, डॉ. रहमान, मोनिका व पूरी टीम की मेहनत से यह चमत्कार संभव हो सका।

Related Articles

Back to top button