कासना में हुआ व्यापारी सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह, बाबा कंस्ट्रक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ो लोग
कासना में हुआ व्यापारी सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह, बाबा कंस्ट्रक्शन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ो लोग
ग्रेटर नोएडा। कासना में व्यापारी सम्मेलन व होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा कंस्ट्रक्शन के देवेंद्र नागर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैंकड़ों लोग शामिल हुए इस बारे में देवेंद्र नागर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई कैलाश भाटी, एमएलसी नरेंद्र भाटी के पुत्र आशीष भाटी,अमित पहलवान, बलवीर प्रधान,अनिल तायल, रघुराज भाटी, नरेन्द्र सेठ ,मेजर नागर विपिन नागर (आवाम हॉस्पिटल), संदीप भाटी ऐच्छर, चैनपाल प्रधान ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी के पुत्र और युवा नेता आशीष भाटी ने कहा कि
होली यानि रंगो और खुशियों का त्यौहार है, इसे सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये। कोई व्यक्ति व वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।
होली का त्यौहार जीवन में हर्षोल्लास का प्रतीक है।इस मौके पर रविंद्र रौंसा, विजेंद्र भड़ाना, करतार ठेकेदार, यशराज भाटी,ललित धामा,राहुल भाटी, उधम भाटी, राज सिंह,डॉक्टर अजय,प्रमोद कपासिया, मनोज भाटी,मदन भाटी, धर्मेंद्र ठेकेदार,अंकित गुप्ता सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे