GautambudhnagarGreater Noida

17 नवंबर से नहाय-खाय के साथ होगी चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत, छठव्रतियों को सभी सुविधाएं देने की मांग।

17 नवंबर से नहाय-खाय के साथ होगी चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत, छठव्रतियों को सभी सुविधाएं देने की मांग।
शफी मौहम्मद सैफी
नोएडा।अखिल भारत हिन्दू महासभा एवं अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम.,जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गौतमबुद्धनगर के सभी छठव्रतियों को पानी, प्रकाश, सफाई, सुरक्षा आदि उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि छठ पर्व भगवान सूर्य की उपासना का महानतम पर्व है।इस पर्व को बिहार एवं पूर्वांचल के लोग भारी संख्या में मनाते हैं।इसलिए छठव्रतियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाये। शर्मा ने बताया है कि सेक्टर-75,71,66,62,82,93,110,12,19,20, 21ए स्टेडियम,22,31,45,55,छीजारसी, चोटपुर,ममूरा,होशियारपुर,मोरना, छलेरा,सदरपुर, भंगेल में कृत्रिम तालाब बनाकर छठ पर्व मनाया जाता है।हिंडन तथा यमुना किनारे भी हजारों छठव्रती अर्घ्य देते हैं। महासभा अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया है कि कल 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का महान छठ पर्व प्रारम्भ हो जायेगा।उस दिन छठव्रती चावल, चना दाल और घीया की सब्जी स्वयं बनाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे तथा परिवार के समस्त सदस्योंको वितरित करेंगे।इसके साथ छठव्रतियों का व्रत शुरू हो जाएगा।18 नवंबर को सायं काल खरना की पूजा होगी।छठव्रती खीर, पिट्ठा, सादा रोटी, दूध, गुर आदि का प्रसाद स्वयं ग्रहण कर परिवार के सदस्यों एवं सभी परिचितजनों को देंगे।खरना के साथ छठव्रतियों का 36 घन्टे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा।19  नवंबर,कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी सायं काल को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।20 नवंबर, कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी को प्रातःकाल उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घन्टे का निर्जला व्रत समाप्त हो जायेगा तथा चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button