GautambudhnagarGreater Noida

आगाह पुर के शिव मंदिर में 1976 से 1997 के किसानों को 10% भूखंड एवं 297 का मुआवजा के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान।

आगाह पुर के शिव मंदिर में 1976 से 1997 के किसानों को 10% भूखंड एवं 297 का मुआवजा के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान।
शफी मौहम्मद सैफी
नौएडा ÷बृहस्पतिवार दिनांक 17 नवम्बर को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में अगाहपुर गांव के शिव मंदिर में नोएडा प्राधिकरण द्वारा 1976 से 1997 के किसानों के साथ उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन किए जाने व किसानों को हक लेने के लिए ग्रामीण जागरूकता अभियान के तहत पंचायत का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता ज्ञानचंद (दरोगा सीबीआई) द्वारा किया गया संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया उसमें गांव वालों को आगामी होने वाले आंदोलन की रूपरेखा एवं अपनी मांगों को लेकर मिडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान द्वारा बताया गया कि नोएडा प्राधिकरण को बसाने वाले गांवों के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किस प्रकार दूरव्यवहार कर अपने आप को करोड़पति बनाया है तथा ग्रामीणों का शोषण किया गया है आखिर नोएडा प्राधिकरण ने 1976 से 1997 के किसानों को क्या लाभ दिया है नोएडा प्राधिकरण बताएं मुख्य मांगो को लेकर ग्रामीणों को अवगत कराया जिसमे
1997 से पूर्व जिन किसानों की कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण की गई थी उन किसानों को भी उनकी कुल अधिग्रहण भूमिका 10% भूमि विकसित कर उनकी आबादी के लिए दी जाए।
एक समान दर से मुआवजा(भेदभाव रहित)
वर्ष 1976 से नोएडा प्राधिकरण ने भिन्न-भिन्न गांव की कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण अलग-अलग दर से किया कुछ लोग कम कीमत होने के कारण न्यायालय में अपील दायर कर दी  जिला न्यायालय तथा उच्च न्यायालय ने उनके पक्ष में 297 रुपए प्रति गज के निर्णय  कई गांव (उदाहरणार्थ ककराला) के लिए करे हैं तथा उन्हें मुआवजा भी दिया गया है अतः आपसे निवेदन है कि जिन लोगों ने अज्ञानता वश या अन्य आर्थिक कारणों से न्यायालय अपील में नहीं जा सके या न्यायालय का रुख नहीं किया उनको भी एक समान नीति के तहत भेदभाव ने रखते हुए 297 रुपए प्रति गज की दर से मुआवजा राशि वितरित की जाए,
भूमिहीन किसान व मजदूर जिनकी आजीविका किसानों के कारण चलती थी जैसे हरिजन, कुमार, नाई, धोबी पाल,लोहार आदि परिवारों के सदस्यों को 50 वर्ग गज का आवासीय प्लाट दिया जाए,जिन किसानों की कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण रोजगार के नाम पर किया गया था उनके परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाए जो की नोएडा के लीज डीड में प्रावधान है लेकिन जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के द्वारा किसानों को यह लाभ नहीं दिलवाया जा रहा है आप इसमें शासन स्तर कर सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें जिससे सभी किसानों को रोजगार प्राप्त हो सके,प्राइवेट शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों में किसानों एवं गरीबों के लिए कोटा तय किया गया है लेकिन प्रशासन कोटा के तहत किसानों एवं गरीबों के बच्चों का दाखिला करवाने के बजाय उन्हीं का उत्पीड़न कर रहे हैं जो की एक गंभीर विषय है अतः आप इसकी गोपनीय जांच करा कर कहां-कहां के किस संस्थान ने किसानों को इसका लाभ दिया या नहीं दिया पर एक एसआईटी गठित कर किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए आवश्यक एवं कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें,1976 से 1991 तक के नोएडा प्राधिकरण के फाउंडर गांवो में आबादियों का बिना सर्वे कर बिना कोई आबादी नक्शा जारी करें बिना किसी प्रकार का भौतिक सत्यापन एवं भौतिक कब्जा किए बिना ही आबादियों का भी अधिग्रहण कर लिया गया था लेकिन उसके पश्चात भी किसी गांव की आबादी का नक्शा जारी नहीं किया गया जो कि आज भी गंभीर विषय है उन सभी गांवों का आबादी निस्तारण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत किया जाना अति आवश्यक है जिसकी वजह से नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा प्राधिकरण के फाउंडर गांवो के व्यक्तियों का समय-समय पर उत्पीड़न किया जाता है। अगाह पुर गांव के लोगों ने उपरोक्त सभी विषयों का स्वागत किया तथा आंदोलन मे तन मन धन से भाग लेने का आश्वासन संगठन को दिया है यह अभियान गांव-गांव चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान एवं पंचायत में आज अगापुर के शिव मंदिर की बैठक में मूख्य लोग मौजूद रहे ,पप्पू प्रधान, बलराज चौधरी, अमित बिष्ट, तेज सिंह निठारी,राजवीर मुखिया,लीलू नेताजी,राजेन्द्र चौहान, बीर सिंह, हरबीर मुखिया,दयाचन्द शर्मा, कृष्ण,हरीश शर्मा चौडा,तेज सिंह, रामू लाला जी मलखान चौहान अशोक शर्मा छलैरा, टीकम चौहान,कृष्ण चौहान गिझोड,अरिओम पंडित सहित सुरेश प्रधान सोनू नेताजी होशियारपुर केसर सिंह परविंदर सचिन आकाश धर्म सिंह नीरज ईश्वर रोहित सौरव नेताजी नवल प्रधान रविंद्र बसोया मनोज निठारी लीले प्रधान सतीश एडवोकेट चौड़ाआदि मौजूद रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button