GautambudhnagarGreater Noida

ऐच्छर गाँव के किसानों ने धरना स्थल पर आठवे दिन की महापंचायत।

ऐच्छर गाँव के किसानों ने धरना स्थल पर आठवे दिन की महापंचायत।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर के तमाम किसान संगठन महापंचायत में पहुंचे सभी संगठनों के नेताओं ने अपने विचार रखें किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता बृजेश भाटी ने सभी यूनियन व विपक्षी पार्टियों के नेताओं को अवगत कराया की 32 साल से ऐच्छर गांव के किसान 10% परसेंट प्लॉट वह बढ़े हुए मुवाअजा की मांग कर रहे हैं इस मुद्दे पर सभी संगठनों ने अपनी सहमति जताई और कहां इस लड़ाई में हम ऐच्छर गांव के साथ है महापंचायत मैं प्राधिकरण के अधिकारी शैलेश शाही पहुंचे और उन्हें किसान संघर्ष समिति ऐच्छर के लोगों ने ज्ञापन सोपा प्राधिकरण के अधिकारी ने ऐच्छर गांव के किसानों को अस्वस्थ किया की जल्दी ही प्राधिकरण के सीईओ से गांव के किसानों की वार्ता कराएंगे ऐच्छर गांव किसानों ने कहां की जब तक सीईओ से वार्ता नहीं होगी तब तक बिल्डर का काम बंद कर धरना जारी रहेगा आज धरने पर अखिल भारतीय किसान सभा से डॉ रुपेश वर्मा जगबीर नंबरदार वीर सिंह नागर किसान एकता संघ सोरेन प्रधान सहदेव चोटीवाला बाली सिंह किसान संघर्ष समिति से मनवीर भाटी विजेंद्र प्रधान ओमवीर भाटी किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा से डॉ विकास प्रधान कृष्ण नागर जुबेर भाटी विपिन कसाना भारतीय किसान यूनियन बलराज से बलराज भाटी रेखा शैवाल हातम भाटी कांग्रेस कमेटी से दीपक चोटी वाला दिनेश शर्मा समाजवादी पार्टी से जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी करप्शन फ्री इंडिया से प्रवीण भारतीय बेरोजगार सभा से राहुल चौधरी जय जवान जय किसान मोर्चा से सुनील फौजी यशपाल भाटी शमशाद दतावली और ऐच्छर गांव से सैकड़ो महिलाएं और पुरुष आज महापंचायत में मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button