GautambudhnagarGreater Noida

एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी ने मनाया 36 वां वार्षिकोत्सव।

एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी ने मनाया 36 वां वार्षिकोत्सव।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज खेड़ी ग्रेटर नोएडा ने मनाया 36 वां वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि डा. धर्मवीर सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक-गौतमबुद्धनगर) व सारनाथ गांगुली (वाइस प्रेसिडेंट- एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा)का विद्यालय प्रबंध- निदेशक करतार सिंह एवम् समस्त विद्यालय परिवार ने पुष्प मालाओं से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। डॉ धर्मवीर व सारनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ कियाl गीत, नाटक, कविता, नृत्य झांकी आदि की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लियाlविद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह ने उपस्थित महानुभावों व अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय-वार्षिक-प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कीl उन्होंने अपने संबोधन में सफलता का मूलमंत्र निरंतर परिश्रम को बतायाl जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को सबसे पहले अपने लक्ष्य का चुनाव करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संबंधित विषय- वर्ग का चयन कर अटूट परिश्रम के साथ योग्यता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्तित्व ही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र का विकास,कर सकता है उसे समृद्ध बना सकता हैl नागरिकों के चारित्रिक निर्माण में विद्यालयों की भूमिका को उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण माना और इस संबंध में उन्होंने गोपीचंद इंटर कॉलेज प्रबंधन की सराहना कीlएनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली जी ने बिजली संसाधनों का उचित उपयोग करने के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में बिजली की बढ़ती मांग को सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जा सकता हैl हर घर सौर ऊर्जा के संयंत्र लगने से 24 घंटे बिजली की उपलब्धता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है l सभी लोग सौर ऊर्जा उत्पादन कर सकते हैं और बची हुई बिजली को बेचकर आर्थिक लाभ उठाकर देश की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर करने में अपना योगदान दे सकते हैं। ऊर्जा के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बतायाl विद्यालय प्रबंध- निदेशक करतार सिंह ने आधुनिक शिक्षा में सांस्कृतिक, सामाजिक एवम् नैतिक मूल्यों को बढावा देने वाली शिक्षा पद्धति पर बल दिया। उन्होने खेलकूद को बच्चों के सर्वांगीण विकास मे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए हर महत्वपूर्ण शैक्षणिक आवश्यकता को पूरा करने का वादा करते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की भी घोषणा कीl कार्यक्रम के अंत में सभी को उनकी सादर उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।वार्षिकोत्सव समारोह में एडमिन सौरव सिंह, एम सी चौंधरी, मा भागमल सिंह, खड़क सिंह, प्रधान राजसिंह, प्रधान वीरेंद्र, तेजपाल सिंह, सूबेदार जय सिंह, महेंद्र सिंह, अजय भान शर्मा, नरेंद्र नागर, सुरेंद्र और हजारों अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button