लोकदल कार्यकर्ताओं ने मनाई चौधरी अजीत सिंह की 86 वी जयंती
लोकदल कार्यकर्ताओं ने मनाई चौधरी अजीत सिंह की 86 वी जयंती
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला कार्यालय ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की 86 वी जयंती मनाई गई इस मौके पर जनार्दन भाटी जिला अध्यक्ष ने बताया कि चौधरी साहब ने अपने जीवन में सदैव किसान व कमेरा वर्ग की सदैव लड़ाई लड़ी जब वह केंद्र में कृषि मंत्री थे तो किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं गन्ना किसान की मांग को लेकर गन्ना मिल की दूरी 45 किलोमीटर से काम करके 25 किलोमीटर पर नई चीनी मिल लगवाएं देश का किसान सदैव उन्हें याद करता रहेगा। पार्टी कार्यालय पर सुखपाल सिंह भाटी,बुधराम भाटी, एस एस सिद्धू, सोमेंद्र अवाना सभी ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ज्वाइन की सभी साथियों का पार्टी के नेताओं में स्वागत किया इस मौके पर जनार्दन भाटी,एड इंद्रवीर भाटी, अजीत सिंह दौला, हेमा पाठक, मनवीर भाटी, आजाद मलिक,हरवीर सिंह, जोगेंद्र तालान,प्रमोद भाटी, महेश बरेला,वीरेंद्र पूनिया, विनोद प्रधान, बिट्टू चौधरी, सुशील भाटी, दिनेश चौधरी, हरीश प्रधान, श्रीपाल भाटी, मनोज चौधरी भट्टा, कुलदीप चाहर नागेंद्र अत्रि, समीर चौधरी सुखपाल भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे