GautambudhnagarGreater noida news
नाराज होकर दनकौर से गया 11 वर्षीय बच्चा पुलिस के प्रयास से मंडी श्याम नगर में मिला, बच्चों की मां ने पुलिस का किया धन्यवाद
नाराज होकर दनकौर से गया 11 वर्षीय बच्चा पुलिस के प्रयास से मंडी श्याम नगर में मिला, बच्चों की मां ने पुलिस का किया धन्यवाद
ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को एक बच्चा कान्हा पुत्र पुनीत शर्मा उम्र 11 वर्ष करीब निवासी मोहल्ला प्रेमपूरी थाना दनकौर गौतम बुद्ध नगर अपने घर से नाराज होकर दोपहर में चला आया था। जो मंडी श्याम नगर में घूमता मिला । इस बारे में मंडी श्याम नगर चौकी इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया कि जिसके परिजनों की तलाश कर सुपुर्द किया गया। बच्चे की माँ आशा शर्मा बच्चे को पाकर भावुक हो गयी। जिन्होंने बच्चे से मिलकर दनकौर पुलिस का धन्यवाद किया।