लडपुरा में आरोग्य केंद्र क्लीनिक का हुआ उद्घाटन,निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ चिकित्सा परामर्श रक्तजाच एवं सभी प्रकार की दवाएं मिलेंगी निःशुल्क
लडपुरा में आरोग्य केंद्र क्लीनिक का हुआ उद्घाटन,निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ चिकित्सा परामर्श रक्तजाच एवं सभी प्रकार की दवाएं मिलेंगी निःशुल्क

ग्रेटर नोएडा ।Group of Companies के सीएसआर पहल के अन्तर्गत आरोग्य केंद्र क्लीनिक का उद्घाटन एवं हवन और पूजा की गई। इसका उद्घाटन प्रभा माहेश्वरी, नवीन मित्तल, सचिन माहेश्वरी , एवं श्रुति माहेश्वरी, डायरेक्टर कैरियर ग्रुप ऑफ कम्पनीज के द्वारा किया गया। क्लिनिक का संचालन पिरामल स्वास्थ्य मैनेजमेंट एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान Caryaire, निकोट्रा इंडिया एवं एम एम मेटाक्राफ्ट के अधिकारीकरण श्रीकृष्ण कुमार अरोड़ा, कृष्णकांत भारद्वाज,दिपीका यादव, अभिषेक सिंह, पंकज माहेश्वरी,अनिल गोयल, विकास तिवारी, विपिन शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा एवं पिरामल स्वास्थ्य की ओर से निरजा बांकेर, शैलेन्द्र सहाय, चन्द्रप्रकाश उपस्थित रहे। यह क्लिनिक ग्राम लडपुरा, ग्रेटर नोएडा में स्थित है क्लीनिक के माध्यम से आमजन को बेहतर एवं निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की जाएँगी, चिकित्सा परामर्श, रक्तजाच एवं सभी प्रकार की उपलब्ध दवाएं, यहा निःशुल्क होंगी।



