श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा।सभी देवी देवता रूप बदल बदल कर भगवान के दर्शन के लिए संपूर्ण ब्रह्मांडों से पधारे
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा।सभी देवी देवता रूप बदल बदल कर भगवान के दर्शन के लिए संपूर्ण ब्रह्मांडों से पधारे
ग्रेटर नोएडा ।गोस्वामी सुशील महाराज के दिशा निर्देशन में तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में गुरुवार को भगवान श्री राम की लीला मंचन के तीसरे दिन अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि मंचन देवासुर संग्राम से प्रारंभ हुआ रावण के अत्याचार से दुखी जनमानस का दृश्य हृदय विदिर्ण कर देने वाला रहा है। पृथ्वी मनुष्य देवता ऋषि मुनि सभी याचना करते हुए भगवान विष्णु के पास जाते हैं इन दुखियों का दुख देखकर प्रभु का हृदय पिघल जाता है और प्रभु इस धरा धाम पर अवतरित होने का वचन देते हैं परिणाम स्वरुप महाराज दशरथ के अंदर पुत्र प्राप्ति की इच्छा पैदा हो जाती है। गुरु वशिष्ठ के सुझाव पर महाराज दशरथ पुत्रेष्टि यज्ञ के लिए श्रींगी ऋषि से मिलते हैं ऋषि के साथ यज्ञ से प्राप्त यज्ञ फल से महाराज दशरथ को प्रभु श्री राम और चारो भाई प्राप्त होते हैं पूरे अयोध्या में खुशियां ही खुशियां हैं पूरी अयोध्या को दिव्य सजाया गया है जहां इस अनंत ब्रह्मांड के नायक का अवतरण हुआ हो जहां पूरी प्रकृति ने अपनी खुशियां बिखेर दी हूं इन ऋषियों का वर्णन शब्दों में करना असंभव यह दृश्य बड़ा ही मनोहर रहा है। सभी देवी देवता रूप बदल बदल कर भगवान के दर्शन के लिए संपूर्ण ब्रह्मांडों से पधारे हैं। दूसरी तरफ जनकपुर में महाराज जनक अपनी प्रजा के दुख से पीड़ित हैं सुखे और भूखमरी से पीड़ित जनकपुर से मुक्ति पाने के लिए ऋषियों के सुझाव पर महारानी के साथ खेतों में हल चलाते हैं और वहीं पर भुमि से माता सीता प्रकट होती हैं और महाराज जनक को पुत्री रूप में साक्षात माता लक्ष्मी प्राप्त होती है जहां वैभव और संपन्नता की अधिष्ठात्री देवी ही अवतरित हो जाएं उस स्थान वैभव और संपन्नता के दृश्य का वर्णन करना संभव ही नहीं है। जनकपुर खुशियों में झूम उठता है यह दृश्य दर्शकों को प्रभु श्री राम और माता सीता का जयकारा लगाने के लिए अंतरात्मा से प्रेरित कर दिया परिणाम स्वरुप पूरा परिसर भगवान श्री राम और माता सीता के जयकारे से गूंज उठा।इस अवसर पर मुख्य संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील महाराज, संस्थापक एडवोकेट श्राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर, धीरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, सतीश भाटी, दिनेश गुप्ता, पवन नागर, बालकिशन सफीपुर, धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, योगेंद्र भाटी, मनीष डाबर, रोशनी सिंह, चैन पाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ,उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी, सत्यवीर मुखिया, फिरे प्रधान, पी पी शर्मा, सुनील बंसल, महेश कमांडो, सचिव एडवोकेट विमलेश रावल, ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह, गीता सागर, यशपाल नागर, तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।