GautambudhnagarGreater noida news

स्वजनों से प्रताड़ित गरीब असहाय की निशुल्क सेवार्थ रामलाल वृद्ध आश्रम एवं गौशाला के सहायतार्थ श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन।

स्वजनों से प्रताड़ित गरीब असहाय की निशुल्क सेवार्थ रामलाल वृद्ध आश्रम एवं गौशाला के सहायतार्थ श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन।

ग्रेटर नोएडा/आगरा।स्वजनों से प्रताड़ित गरीब असहाय की निशुल्क सेवार्थ रामलाल वृद्ध आश्रम एवं गौशाला के सहायतार्थ श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है जिसमें भागवत प्रवक्ता का कार्ष्णि पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री गुरु शरणानंद जी महाराज श्री रमनरेती वालों के शिष्य कार्ष्णि गोपालाचारी जी महाराज श्री धाम वृंदावन वालों के मुखारविंद से आयोजन रहेगा। रामलाल आश्रम में स्वजनों से प्रताड़ित गरीब असहाय 385 वृद्ध माता-पिता निवास करते हैं आश्रम में 660 गोवंश रहता है जो अधिक गए बिना दूध वाली हैं जो आश्रम द्वारा पोषित की जा रही हैं। तथा आगंतुक भक्तों हेतु निशुल्क भोजन भंडारी की व्यवस्था आश्रम के द्वारा की जाती है। यह आश्रम आप सभी का है ।आप सभी इस आश्रम से नित्य प्रति जुड़े रहें ।और आश्रम का सहयोग आप तन मन धन से कर गरीब असहाय वृद्ध माता-पिता वह गोवंशों से आशीर्वाद प्राप्त करें । प्रेस वार्ता में उपस्थित लोग अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रभारी संदेश जैन, डॉक्टर सुनील कुमार दीक्षित, पार्षद साहूकार, नंदलाल छतानी, यतेंद्र सारस्वत, विनय शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, मुकेश शर्मा जी, रवि कांत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button