सेंट जॉर्ज स्कूल-पंचायतन (ग्रेटर नोएडा) में धूमधाम से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस
सेंट जॉर्ज स्कूल-पंचायतन (ग्रेटर नोएडा) में धूमधाम से मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस
ग्रेटर नोएडा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य क्षितिज खन्ना ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर स्वागत भाषण से किया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यालय परिवार की तरफ से सभी देशवासियों को 78वें स्वाधीनता दिवस की मंगलमय शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं बच्चों में देशभक्ति की भावनाएँ जागृत की। इस मौके पर विद्यालय के नन्हें-नन्हें बाल कलाकारों ने अपने नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया।सभी अध्यापकगणों एवं विद्यालय के प्रशासनिक विभाग के सदयों ने छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के संबंध में जानकारी प्रदान की और विद्यार्थियों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में देश की स्वाधीनता की खुशी में मिठाइयाँ वितरित की गईं और सबके लिए मंगल कामना की गई ।