GautambudhnagarGreater Noida
Trending

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में बोले जे पी नड्डा, देश का आमजन खुशहाल होगा तो ही विकसित भारत होगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में बोले जे पी नड्डा, देश का आमजन खुशहाल होगा तो ही विकसित भारत होगा।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव स्थित विद्यालय में पहुंच कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर के संयोजन में आयोजित मोदी सरकार की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया, तथा वहां मौजूद सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहां कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश के 140 करोड लोगों की खुशहाली के लिए शुरू की गई इसी यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियां 2 लाख 67 हजार पंचायत तक गांव गांव एवं जन जन तक पहुंचे ताकि गरीब से गरीब किसान, मजदूर, बुजुर्ग, महिला व युवा लाभ उठा सकें। नड्डा ने कहा कि यदि देश का आमजन खुशहाल होगा तभी भारत विकसित होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर को शुरू की है जो 25 दिसंबर को समाप्त होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार विश्वकर्मा योजना के तहत करीब 30 लाख परिवारों को करीब 11 करोड़ लोगों को ₹1 लाख का आर्थिक सहायता देंगे ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके करीब 11 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को लाभ दिया जा रहा है। जल जीवन योजना अंतर्गत साढ़े 10 करोड लोगों घरों में नल उपलब्ध कराए जाने का लाभ प्राप्त कर रहे हैं अभी 90000 गांव ऐसे हैं जहां प्रॉपर्टी का लाभ आम को नहीं मिल पा रहा है इसकी व्यवस्था की जा रही है जनधन योजना से 51 हजार लोगों को जोड़ा गया, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 54 हजार लोग फायदा उठा रहे हैं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब परिवारों के लिए और 5 साल मुफ्त राशन देने की व्यवस्था की है। जनसभा को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुछ लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरण किये। संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने किया। जेपी नड्डा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर निरीक्षण करते हुए आयुष्मान भारत योजना काउंटर पर राकेश ठाकुर जिला शिकायत अधिकारी से जानकारी ली । इस मौके पर मंच पर क्षेत्रीय सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजनागर एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र नागर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन नागर एवं भाजपा की पूरी कमेटी कार्यकर्ताओं के अलावा जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button