निषाद पार्टी की लखनऊ में होने वाले संकल्प दिवस कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर जिले से शामिल होंगे हजारों लोग। गुर्जर वीरेन्द्र डाढा
निषाद पार्टी की लखनऊ में होने वाले संकल्प दिवस कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर जिले से शामिल होंगे हजारों लोग। गुर्जर वीरेन्द्र डाढा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।13 जनवरी को 11वां संकल्प दिवस निषाद पार्टी रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में मना रही है उसके लिए जनसंपर्क जारी है हर जिले से हजारों लोग बसों द्वारा और अन्य वाहनों से लखनऊ पहुंचेंगे उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व पदाधिकारी से निवेदन किया है कि संकल्प दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पार्टी की ताकत बढ़ाएं उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले से बसो के द्वारा अपने निजी वाहनों से हजारों कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंच रहे हैं गुर्जर वीरेंद्र डाढा जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं लगातार 24 जिलों में संपर्क बनाए हुए हैं पश्चिम में से ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी 13 जनवरी को 11वां संकल्प दिवस पूरे प्रदेश में मनाएगी। यह समारोह रमाबाई अंबेडकर मैदान में किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। निषाद ने बताया कि प्रदेश में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) बनने के बाद से ही उन्होंने मत्स्य विभाग की समुचित योजनाओं का लाभ मछुआ समाज को दिलाया है। पूर्व की सरकारों में मत्स्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अन्य जाति और धर्म के लोग अधिक पाते थे, किंतु प्रदेश में पहली बार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अधिकांश लाभार्थी मछुआ समाज से आते हैं। प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए) लागू कर दिया गया है।