कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को दिया ज्ञापन
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को दिया ज्ञापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिला गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं नोएडा महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को ज्ञापन दिया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस सदस्यों ने भाग लिया। विषय था, भाजपा के शासनकाल में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू की छात्रा के साथ जो गनपॉइंट पर निर्वस्त्र कर, शारीरिक शोषण खुद बीएचयू के ही नेताओं द्वारा किया गया,यह सभी के लिये गाम्भीर चिंता का विषय है,लगभग दो महीने बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस परिवार प्रदेश में आये दिन महिलाओं के प्रति होने वाली इस तरह की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताता है, और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो,इसके लिये प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करता है,कि अपनी चुप्पी तोड़ें, और अपने इन तीनो नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करें।