GautambudhnagarGreater noida news

महिला उन्नति संस्था की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के Sector-1 में रह रही झुग्गी-झोपड़ी की माताओं के साथ मनाया मातृ दिवस।

महिला उन्नति संस्था की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के Sector-1 में रह रही झुग्गी-झोपड़ी की माताओं के साथ मनाया मातृ दिवस।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाए जा रहे सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत महिला उन्नति संस्था की ग्रेटर नोएडा वेस्ट अध्यक्ष अंकिता राजपूत व अन्य पदाधिकारी के नेतृत्व में महिला उन्नति संस्था की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के Sector-1 में रह रही झुग्गी-झोपड़ी की माताओं के साथ मातृ दिवस मनाया।सभी महिलाओं ने अपने मातृत्व से संबंधित अनुभवों को साझा किया और मातृ दिवस पर अध्यक्ष अंकिता राजपूत ने कहा कि माँ हमारे जीवन की पहली गुरू और हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं।मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती हैं और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं।ऐसे में मां के इसी त्याग,प्रेम और समर्पण को सम्मान देने के लिए हर साल की तरह उन्हें धन्यवाद और आदर देने के लिये वर्ष का एक दिन समर्पित किया गया हैl सचिव रीना राज ने कहा कि माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है।

प्रभारी रानी देवी ने कहा एक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है,एक मां बिना ये दुनियां अधूरी है। मातृ दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना भी है। अंत में सभी माताओं को साड़ी सम्मानित किया गया व खाद्य सामग्री वितरित की गयी।कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष अंकिता राजपूत के साथ सचिव रीना राज,प्रभारी रानी देवी, अदविक राजपूत,अनन्त राजपूत,आर्यन सिंह व ज्योति श्रीवास्तव उपस्थित रहेl सभी सदस्यों ने माताओं को बधाई दी व कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया l

Related Articles

Back to top button