साईं अक्षरधाम पाठशाला में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन।
साईं अक्षरधाम पाठशाला में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का किया आयोजन।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में गरीब बच्चों को पढ़ाने वाली संस्था साईं अक्षरधाम पाठशाला में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर स्कूल छात्राओं ने छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी इन प्रस्तुतियों के द्वारा दर्शाया गया कि हमारे देश को आजादी कैसे मिली इस मौके पर संस्था चला रहीं लक्ष्मी सूर्यकला ने बताया कि शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता उनकी वजह से हमें आजादी मिली और उन्होंने कहा कि अभी बॉर्डर पर सैनिक हमारी रक्षा करते हैं उनकी वजह से ही हम आराम से घर पर सोते हैं आपको मालूम हो साईं अक्षरधाम पाठशाला आसपास के गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध कराती है जिन छात्रों के पास पढ़ाई के लिए संसाधन नहीं है उन्हें यह संस्था किताबों से लेकर ड्रेस सारी चीज उपलब्ध कराती है और शिक्षा भी फ्री में दी जाती है इस समय संस्था में लगभग 100 छात्र छात्राएं हैं इस बारे में अंबाडीपुडी लक्ष्मी सूर्यकला ने हमें बताया कि हमें लोगों का बहुत सहयोग मिलता है जिस कारण हम यह काम कर पा रहे हैं क्योंकि स्कूल में शिक्षकों की भी व्यवस्था की जाती है उन्होंने बताया कि यहां पाठशाला में उन्होंने उनके साथ सोनिया यादव, कल्याणी सेरू, राखी अरोड़ा और पूजा भी उनका सहयोग करते हैं और सारी चीजों उपलब्ध है जो स्कूल में होती है