GautambudhnagarGreater Noida AuthorityGreater noida news

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी में प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी के आवंटियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में किया विचार

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी में प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी के आवंटियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में किया विचार

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी में प्राधिकरण की आवासीय कॉलोनी के आवंटियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में विचार किया गया
सबसे पहले बिजली की समस्या पर डिस्कशन किया गया। अवंतियों द्वारा बताया गया कि इस सेक्टर में बिजली की विकट् समस्या है तथा यूपीपीटीसीएल द्वारा बिजली जाने पर फाल्ट को जल्दी रिस्टोर नहीं किया जाता है कई बार घंटों घंटों तक बिजली नहीं आती है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वहाँ मौजूद UPPTCL के ओएसडी से इस समस्या के बारे में पूछा गया तो इनके द्वारा अवगत कराया कि पूर्व में 03 वर्ष पहले मंडी श्यामनगर से विछाये गये अंडरग्राउंड एलटी केबल लाइन जगह जगह से डैमेज है। जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उन्हें याद दिलाया गया की उक्त लाइन के लगाने का समस्त कार्य यूपीपीटीसीएल द्वारा ही किया गया था अगर उसमे इतनी जल्दी फाल्ट आ रहा है तो आपको इस बारे में सोचना चाहिए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की सलारपुर से सेक्टर 22 डी तक 07 किलोमीटर की एक नयी लाइन बिछायी जाएगी तथा नवंबर तक यह कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। उक्त सोसाइटी में केवल 09 एमबीए पॉवर की अवस्यकता होगी जबकि इस लाइन के बनने से सोसाइटी में १५ एमबीए बिजली आपूर्ति की व्यवस्था हो जायेगी।
सोसाइटी में पानी की समस्या के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जो एलोटी वहाँ रह रहे है उनका पानी का पाइपों को बदलकर प्लास्टिक के ०१ इंच दया के नये पाइप प्राधिकरण द्वारा लगाये जायें। तथा उसके बाद सभी फ़्लैट्स में भी पाइपों को बदलने की कार्यवाही की जाए।
निवासियों द्वारा परिवहन की समस्या के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वहाँ मौजूद यूपी रोडवेज़ के एआरएम अनिल कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि प्राधिकरण यूपी रोडवेज़ के साथ अनुबंध को अगले ०१ वर्ष तक के लिए बढ़ा रहा हैं जिससे बसों के परिचालन में होने वाली हानि की प्रतिपूर्ति प्राधिकरण द्वारा की जायेगी। साईट पर ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण का सहमति पत्र एआरएम को हस्तगत किया गया। सोसाइटी के निवासियों की माँग व ज़रूरत के दृष्टिगत बसों के संचालन के रूट में भी परिवर्तन किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ओएसडी राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण द्वारा हर सप्ताह इस सोसाइटी में फ़्लैट्स के पज़ेशन का कैम्प लगाया जाये तथा इस कैम्प में प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। फ़्लैट्स में समूर्ण आवश्यक कार्य करवाकर ही अवंतियों को क़ब्ज़ा देने के निर्देश भी दिये गये। पहला कैम्प सितंबर के प्रथम सप्ताह में लगाया जायेगा। सोसाइटी के गेट, नाली सीवर आदि के अन्य कार्यों को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निवासयों से कहा गया कि अब प्रत्येक माह में हमारे द्वारा सोसाइटी का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी। सेक्टर 22 डी सोसाइटी के निवासियों की तरफ़ से त्रिपाठी , किशोर आदि द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
विजिट में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के साथ प्राधिकरण से शैलेंद्र भाटिया ओएसडी, राजेश कुमार सिंह ओएसडी, शैलेंद्र कुमार सिंह, ओएसडी, एके सिंह महा प्रबंधक परियोजना, राजेंद्र भाटी उप महा प्रबंधक परियोजना, पीपी सिंह डीजीएम, नंदकिशोर सुन्दरियाल स्टाफ ऑफिसर, राजबीर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, मनोज धारिवाल वरिष्ठ प्रबंधक, सुभाष चंद्रा वरिष्ठ प्रबंधक, विकास कुमार वरिष्ठ प्रबंधक आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button