सपा कार्यकर्ताओं ने हैप्पी पंडित के नेतृत्व में निकाली PDA यात्रा।
सपा कार्यकर्ताओं ने हैप्पी पंडित के नेतृत्व में निकाली PDA यात्रा।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पीडीए का नारा दिया है जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हैप्पी पंडित के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का आयोजन किया साइकिल यात्रा को विपिन सेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैप्पी पंडित ने कहा पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक की एकता ही भाजपा को हराएगा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बलात्कार से उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है जनता 2024 में पूरा मन बना चुकी है इंडिया गठबंधन की सरकार प्रतीक भाटी बबली ने कहा भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है इस मौके पर मुख्य रूप से प्रतीक भाटी बबली गोविंद सरपंच केशव पंडित सिंह की गुर्जर सौरभ नगर से खान टिल्लू भाई संदीप सेन ऋतिक वाल्मीकि जेपी यादव ओमवीर नगर दीपक नगर काका नीरज तंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे