Greater Noida

रबूपुरा रामलीला में हुआ सीता स्वयंवर का मंचन।

रबूपुरा रामलीला में हुआ सीता स्वयंवर का मंचन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जौनमाना सनातन संस्कृति उत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में मंगलवार को जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में आयोजित की जा रही रामलीला के तीसरे दिन भगवान श्रीराम और माता सीता के जन्म के बाद सीता स्वयंवर का भव्य मंचन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि “भगवान श्रीराम पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं और हम सभी के जीवन का उत्थान करते हैं। हमें उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए।” इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रामलीला का विधिवत गणेश पूजा कर उपस्थित लोगों से कहा कि “भगवान श्रीराम जैसा त्याग और माता सीता जैसा संयम आज के समय में बहुत जरूरी है।”इस मौके पर किसान कल्याण परिषद के पूर्व कोषाध्यक्ष सुधीर त्यागी , जनपद गौतमबुद्धनगर के अपरजिलाधिकारी बलराम सिंह, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसीपी चतुर्थ ग्रेटर नोएडा जोन रुद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व चेयरमैन ठाकुर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, लायकराम पहाड़िया, धर्मेन्द्र भाटी, मनोज भाटी, अमित भाटी, अमित शर्मा, नीरज शर्मा, विजेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, जाकिर खांन पूर्व प्रधान, गिर्राज शर्मा, धर्मपाल सिंह आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button